Makar Sankranti is one of the most important and grandly celebrated festivals of Hindus. It falls every year on 14th or 15th January. As the name suggests, Makar Sankranti symbolizes the changing of the position of the Sun to the celestial path of Capricorn (zodiac sign). This festival is a four-day harvest festival which is known by different names in different regions of India. It is known as Maghara Valuku in Kerala, Magh Bihu in Assam, Pongal in Tamil Nadu, Peda Panduga in Andhra Pradesh and by other names in other parts of India.
Let’s make this auspicious and special festival extra special by wishing our loved ones. We have here a huge collection of lovely Makar Sankranti wishes just for you! Let’s have a look.
Happy Makar Sankranti Wishes for Family
- The rising of the colourful kites, to create and explore the whole sigh, the emphatic fight amongst them, shows the whole world where they stand and the same is with us. I wish you reach new heights and accomplish new achievements this Makar Sankranti. Happy Makar Sankranti to you all.
- Wishing you all a very happy and prosperous Makar Sankranti. I find myself flying high, hold your kite, may you touch the sky! Wishing you the best of everything this Makar Sankranti.
- May you and your kite both fly in the same pattern towards infinity, to achieve new heights! Happy Makar Sankranti to all of you. I wish you all the best for everything. May all your wishes gets fulfilled.
- Just like the sun, may you also keep moving forward. May your plate and palette both be full and colourful. Wishing you all healthy happy days and a very happy and fun-filled Makar Sankranti! I wish God answers all your prayers this Sankranti and bless you with immense success and happiness.
- A new start is one of the eternal mysteries of life. Wishing you a happy Makar Sankranti! May you make this year the best of your life and you get to touch all the new heights!
- May your life be filled with happiness. May you never have to face any trouble. Wishing you a very happy Makar Sankranti, brother. May your today’s day become so pleasant that all your old sorrows die.
- Instead of filling in more money, let’s just get rich from our hearts. Wishing you a very happy Makar Sankranti, buddy. May you keep moving ahead and achieve everything you want.
- I only wish for your success, well being and happiness. May God shower his blessings upon you and your loved ones. A very happy Makar Sankranti to you, brother.
- Wishing you a very happy Makar Sankranti. May the festival of Makar Sankranti result in goodwill, health and wealth! Makar Sankranti is the festival that stands for gulping negativity, gestures to optimism, growling towards a new year, and growing enthusiasm to make a better world.
- This Makar Sankranti let your ambitions and goals fly higher than your colourful kite. The sky may be the limit or your kite but make sure your goals and ambitions are limitless! Wishing you all a very happy and joyful Makar Sankranti.
- Wishing you all a very happy and prosperous Makar Sankranti. Clean up your mind, your body, your home, your guilt, your complaints, your heart, your pain and make this festival of Makar Sankranti a new start for you! Nothing can stop you from achieving what you want.
- Happy Makar Sankranti to everyone. Let’s express our everlasting gratitude towards the people who stood with us in tough times. Wishing this to be a blissful year in your life. Stay healthy and happy.
- Rise and shine with the new beginnings, hatred and fights are just temporary, love, smile, rock and care, this is my wish for your this year. A very happy Makar Sankranti to all of you!
- May the evil perish and everyone stay happy. May you never face sorrows and wealth come to your path. Wishing you all a very happy Uttarayan.
- I wish all negativity gets removed from your life and all you get to see is happiness and smiles. Happy Makar Sankranti! May you have a blissful and love-filled year ahead.
Makar Sankranti Wishes for Friends
- कुछ महान जन समाज में आज मन भर चीज़े दान करेंगे, गंगा यमुना के पावन तट पर कई श्रद्धालु स्नान करेंगे| पावन जल से हो अभिसिंचित, मानव धर्मपरायण होगा, कुछ इस प्रकार से भारत में रवि उत्तरायण होगा| आपको व आपके सभी परिवार जनो को मकर संक्रांति की ढेर सारी शुभकामनाएं|
- आपको सहपरिवार मकर संक्रांति की ढेर सारी शुभकामनाए| ज़िन्दगी जीना कोई पतंग से सीखे, कटती वही पतंग है जो उड़ती है, क्योंकि हारता वही व्यक्ति है जिसने जीतने का प्रयास किया हो| सूर्यदेव आपको नई उचाईयों तक लेकर जाएं और खूब तरक्की करवाएं|
- पतंगों के धागे भी अब ज़िद करते हैं कि ऊचाइयों को छुएंगे तो सिर्फ सपनो की पतंग के साथ| आप सभी दोस्तों और आपके परिवार वालों को मेरी ओर से मकर संक्रांति की हार्दिक शुभकामनाएं| आप खूब उन्नति करें और नया मुक़ाम हासिल करें|
- देखो आया मकर संक्रांति का त्यौहार, नए साल का पहला त्यौहार, सूर्य का मकर राशि में जाने का त्यौहार, पूजा पाठ दान पुन्य करने का त्यौहार, उड़ने लगी लाल पीली गुलाबी नीली पतंगे हज़ार, लाता जीवन में खुशियां हज़ार, शुभ हो आप सभी के लिए मकर संक्रांति का ये त्यौहार| आपको व आपके सभी परिवार जनो को मकर संक्रांति की ढेर सारी शुभकामनाएं|
- आपको यह मकर संक्रांति का शुभ त्यौहार बहुत बहुत मुबारक हो| मकर संक्रांति का त्यौहार है तिल गुड़ खाने के लिए, मांझे की डोर से पतंग को उड़ाने के लिए और रिश्तों की डोर को मज़बूत बनाने के लिए| उम्मीद की पतंगों को उड़ने दो|
- मेरे समस्त दोस्तों को मेरे व मेरे पूरे परिवार की ओर से मकर संक्रांति की ढेर सारी शुभकामनाएं| जो एक इंसान नहीं सिखा सकता वो एक पतंग सीखा देती है, पतंग जानती है कि उसका गिरना तय है फिर भी वह आसमान में उड़ना रोकती नहीं है| आप भी अपने जीवन में एक पतंग की भाति केवल आगे ही बढ़ते रहें चाहे कितनी भी मुश्किल घड़ियाँ क्यों न आए|
- मूंगफली की खुशबू और गुड़ की मिठास, मक्की की रोटी और सरसो का साग, दिल की खुशियां और अपनों का प्यार, मुबारक हो आप सभी को मकर संक्रांति का यह त्यौहार| आपकी सभी इच्छाएँ पूरी हो और आप अपने जीवन में उन्नति के साथ साथ ज़रुरत मंदो की मदद भी करें|
- तिल और गुड़ की मिठास हो, उत्तरायण सूर्य का प्रभास हो, उड़ती पतंगों की उमंगो के साथ-साथ आज खुशियों का अट्टास हो| हम नादान को बुद्धि दीजो, दुख लीजो और आशीष दीजो। आपको व आपके सभी परिवार जनो को मकर संक्रांति की ढेर सारी शुभकामनाएं|
- खिचड़ी, दही, पुआ, चूड़ा, लड्डू, पकवान भाँति भाँति, हर्ष और उल्लास से मनाएं पोंगल और मकर संक्रांति| आपको सहपरिवार मकर संक्रांति की ढेर सारी शुभकामनाए| भगवन की कृपा आप सभी पर बनी रहे और आप सब के सब कार्य पूर्ण हो। सब की मनोकामना पूरी हो।
- काट न सके कोई पतंग आपकी, टूटे न कभी डोर आपके विश्वास की, छू लो आप ज़िन्दगी की सारी उचाइयाँ, जैसे पतंगे छूती है उचाइयां आसमान की| मकर संक्रांति की हार्दिक शुभकामनाए| भगवान आप सभी के जीवन को खुशियों से भर दे|
- पतंग से जरा उमंग लेकर और गुड़ की मिठास चुराकर, अपनों की खुशियां मनाने इस उल्लास के त्योहार में आकर, चलो एक धुन छेड़ते हैं, नज़रें कब से जुड़ी हुई है, इस मकर संक्रांति दिल जोड़ते हैं! आपको यह मकर संक्रांति का शुभ त्यौहार बहुत बहुत मुबारक हो|
- सब अपने अपने चेहरे पर मुस्कुराहट को सजाकर, इस मकर संक्रांति खुशियां मनाते हैं, एक दूसरे के लिए हाथ बढ़ाकर| कृपया अपने परिवार जनो के साथ त्यौहार मनाने के साथ साथ ज़रुरत मंद लोगों की भी जितनी हो सके सहायता करें| आपको व आपके सभी परिवार जनो को मकर संक्रांति की ढेर सारी शुभकामनाएं|
- गुड़ जैसे फैलाता है मिठास, तुम भी मुहब्बत को गले लगा लो, और इस मकर संक्रांति की चाशनी सारे जगत में फैला दो| आपको व आपके समस्त परिवार को मकर संक्रांति की ढेरों बधाइयां| खुशियओं का निवास हो, सुख समृद्धि आपके पास हो, और दुआ करते है यह मकर संक्रांति आपके लिए कुछ खास हो।
- बदल रहा है आज से सूरज अपनी चाल, सर्दी भी है अपनी ज़िद पर जाने को ससुराल, मकर राशि में करने को है सूरज आज प्रवेश, रोग, शोक सबके मिट, सुखमय हो परिवेश, जीवन में सबके उड़े उचीं खूब पतंग, खुद तो आप बढे आगे और ले बढे दुनियां को भी संग| आपको व आपके सभी परिवार जनो को मकर संक्रांति की ढेर सारी शुभकामनाएं|
- सभी को मकर सक्रांति की हार्दिक शुभकामनाएं| मुँह में सदा लड्डुओं सी मिठास हो, हौसलों को पतंग सी उड़ान हो, न उमंग काम हो न काम कभी उत्साह हो, आपकी दुआओं में भी मेरे लिए स्थान हो|
Evergreen Makar Sankranti Greetings in Hindi
- आज से उत्तरायण के भगवान, सूर्य देव सभी को उत्तरोत्तर प्रगति, प्रज्ञा एवं प्रसंन्नता प्रदान करे| आप सभी को मकए संक्रांति का ये पर्व बहुत बहुत मुबारक हो| सभी के जीवन में ख़ुशहाली हो, समृद्धि हो| चलिए आज इस संक्रांति के दिन प्यार बांटतें हैं, और मिठाईयों में प्यार की चाशनी डालते है और रिश्तों की कड़वाहट को कम करते हैं|
- खुशियाँ आपके आँगन से कभी न जाए, गुड़ सी मिठास आप हर रिश्ते में पाएं, आपको सब चाहें और वही वरदान बन जाए, मुक़म्मल इस मकर संक्रांति आपके सभी ख़ाब हो जाएं| आप सभी मित्रों को मेरे तथा मेरे समस्त परिवार की ओर से इस मकर संक्रांति के पावन पर्व की ढेर सारी बधाइयां| सूर्य देव अपनी कृपा आप सभी पर सदैव बनाए रखें|
- तिल के लड्डू और गुड़ की मिठास, मूंगफली की खुशबू और प्यार की है आस, आसमान में उड़ती पतंगे भी है हैरान, आज छत पर एक साथ है, हिन्दू, ईसाई, सिख और मुसलमान| आप सभी को मकर संक्रांति की ढेर सारी शुभकामनाए| आज का दिन आप सभी के लिए बहुत ही ख़ास है| भगवान सभी को अपना आशीर्वाद दे और आपकी झोलियाँ खुशियों से भर दे|
- तिल के हो लड्डू और गुड़ की हो मिठास, मकर संक्रांति का ये पर्व बन जाए आप सभी के समस्त परिवार के लिए सबसे ख़ास| आप सभी को मकर संक्रांति के पवित्र त्योंहार की अत्यंत शुभकामनाएं| इस मकर संक्रांति आपको स्वास्थ्य, धन और सफलता प्राप्त हो और आप हमेशा शान्ति और सामाजिक सद्भाव के मार्ग पर ही चलें|
- पतंग की डोर, बच्चों का शोर, तिल की मिठास और अपनों का साथ| उड़द की खिचड़ी, घी का तड़का, स्वादिष्ट भोजन का चटकारा, सब के साथ मारा| संस्कृति का बंधन अपनों का है संगम है मेरा छोटा सा परिवार, मुबारक हो आप सभी को मकर संक्रांति का यह त्यौहार| यह मकर संक्रांति का त्यौहार आपके जीवन में ढेर सारी खुशियां, उन्नति व प्यार लेकर आए|
- मकर संक्रांति का पर्व आया है, खुशियाँ साथ लाया है, कुछ खट्टे कुछ मीठे अनुभव और जीतने की उमीदें लाया है, मकर संक्रांति का पर्व आया है। आपकों मकर संक्रांति और पोंगल की ढेरों बधाइयाँ। मकर संक्रांति का यह पर्व आप खूब धूम-धाम से मनाएं| भगवान आपको ढेर सारी खुशियां, सेहत, प्यार, सत्कार तथा वैभव प्रदान करे|
- पिता सूर्य और पुत्र शनि के मिलान के इस पावन पर्व मकर संक्रांति की आप सभी को ढेर सारी शुभकामनाएं| मेरी कामना है की ये मकर संक्रांति का त्यौहार आपके जीवन में नई उमंग, तरंग, प्यार, आशा और खुशियाँ लाए| इस बार कुछ बदलाव खुद में लाते है और खुद के जीवन के साथ साथ राष्ट्र को भी धन्य बनाते है|
- मकर संक्रांति का यह पर्व हर बार अत है, ढेरों खुशियां साथ लाता है, कुछ खट्टे कुछ मीठे अनुभवों के साथ लाखों सपने दिखाता है| उड़ा के सपनो और उम्मीदों की पतंगे हम भी लहराएंगे आसमान में| मकर संक्रांति का यह पर्व मुबारक हो, हर क्षण मुबारक हो, आशा और विश्वास बने रहें, हर पल उल्लास बने रहे| आप सभी को मकर संक्रांति की हार्दिक शुभकामनाएं|
- आपके जीवन में सूर्य सा तेज, तिल सी मिठास, साथ ही गुड़ सा हो स्वाद, मुबारक हो आपको मकर संक्रांति का यह पावन त्यौहार| नव-अंकुर सम कुसुमित जीवन, नवमंगल की ओर बढ़े, मकर संक्रांति की पावन बेला में, नवरस नवनिधि आशीष मिले| संक्रांति पे इस बार झूमें सारा जग संसार, खुशियों की हो भरमार, युद्ध न हो हल किसी भी समस्या का, केवल मानवता ही हो आधार, नृत्य कर झूमें जग संसार|
- तिल हम हैं, गुड़ आप, मिठाई हम है मिठास आप, साल के पहले त्यौहार से हो रही आज शुरुवात, आपको हमारी तरफ से मकर संक्रांति की मुबारकबाद| नए साल के प्रथम पर्व की प्रथम किरण फिर नई खुशियाँ लेकर आई, जीवन में हसी ही गूंजे फिर बाजे शहनाई, आओ मिलकर आज करें हम स्वागत इस पावन पर्व का, मकर संक्रांति के पर्व की देते है हम तुमको आज बधाई|
- आप सभी लोगों को मकर संक्रांति के इस पावन पर्व की ढेर सारी बधाइयां| सूर्य देव से प्रार्थना है की वे आप सभी को सुख, समृद्धि एवं तेज से पूर्ण रखें| मैं दिल से कामना करता हूँ कि ये मकर संक्रांति का पर्व आपके जीवन में हर वो चीज़ लाए जिसकी आप कामना करते हों| यह अद्भुत पर्व आपके जीवन में नई शुरुवात, सपने, आशाएं, सफलता और बहुत सारी खिशियाँ लाए|
- तिल, गुड़ खाओ, मौज मनाओ, पतंग उड़ाओ, प्यार बढ़ाओ, सब मंगल होने के गीत गाओ, खुशियों और प्रेम से तृप्त हो जाओ| आपको व आपके सभी परिवार जनो को मकर संक्रांति की ढेर सारी शुभकामनाएं| मकर संक्रांति का यह पर्व आप खूब धूम-धाम से मनाएं| भगवान आपको ढेर सारी खुशियां, सेहत तथा वैभव प्रदान करे|
- आसान है पतंग की तरह आसमान में उड़ना, मुश्किल तोह है डोर की तरह साथ निभाना| मैं आपका हर स्थिति में साथ देने का वादा करता हूँ| आपको मकर संक्रांति के शुभ पर्व की खूब सारी बधाइयां| आपका जीवन सदैव खुशाली, वैभव, धन, प्रेम, और ढेर सारे अवसरों से भरा रहे| सूर्यदेव आपके मन की सारी अभिलाषाओं को पूरा करे तथा आपके व आपके समस्त परिवार जनो को सेहतमंद और खुशाल रखे|
- खुले आसमान में उड़ती पतंगे, घरों की मुंडेरों पे लड़ती पतंगे, उलझती, झड़ती, कटती पतंगे, प्रेम के धागे में बांधती पतंगे, हस्ती, मुस्कुराती, जाती पतंगे, बचपन के खुशाल दिनों की याद दिलाती पतंगे| आइये मिल जुलकर पतंगे उड़ाएं, पोंगल, बिहू, मकर संक्रांति मनाए| सभी देशवासियों को मकर संक्रांति, पोंगल, बिहू की बहुत बहुत शुभकामनाएं| सूर्य देव सभी को हमेशा स्वस्थ रखें|
ये हवाएं भी आज मचल रही है, पतंगे भी आज उड़ने को बेकरार है, लड्डू, गुड़, घी, खिचड़ी खूब खाना मेरे दोस्तों आज मकर संक्रांति का पावन त्यौहार है| जैसे मकर राशि में सूर्य का तेज बढ़ता है वैसे ही हम आपके स्वास्त्य और समृद्धि की कामना करते है| सूर्य देव आपको व आपके समस्त परिवार को भी खूब सारा तेज व ऐश्वर्य प्रदान करें| जय सूर्य देव|