Lord Shiva is the destructor in the holy triad whose role is to destroy the universe with the goal of recreating it. He is known to grant boons to his devotes easily, even if they are demons. That’s why he is called Bholenath. He is the lord of animals. He loves them and protects them from disease and destruction. That’s why he is known as Pashupatinath. He is usually depicted as immersed in meditation or dancing the Tandava. He is illustrated naked except for a tiger-skin, he has snakes on his head, neck, and arms. He has fair complexion but has a blue throat. He has long hair and a crescent moon on it. He also has a holy river Ganga flowing from his head. Nandi (bull) is the gatekeeper and vehicle of Shiva. Lord Shiva has many names. He is known as Adinath, Bholenath, Bhaiarava, Bhootpal, Mahadeva and Gangadhar etc.
It is believed that worshiping Lord Shiva brings peace and balance to one’s life. Worshiping him also removes all the sorrows from one’s life. We have here a huge collection of Mahashivratri wishes that’ll make your friends and family’s festive day more special. Let’s have a look!
Evergreen Mahashivratri Wishes
Lord Shiva is known as Mahadev or the Supreme Lord. It is believed that there is a shapeless form of God from which every organism and even Gods have emerged. When the life of a being ends, he again dissolves in that shapeless form of God. God is known as ‘Sadashiva’. Sadashiva is the form of Lord Shiva which is an absolute void in nature. Lord Vishnu was created from Sadashiva when there was no one to control Lord Shiva. Lord Brahma emerged from Lord Vishnu’s Navel when Lord Vishnu did meditation for several years. So, we can say that every organism and even all other Gods have emerged from Lord Shiva and that is why he is known as Mahadev.
- A very happy Mahashivratri to everyone. Don’t tell your Shiva how big your problems are, tell your problems how big Lord Shiva is. May Lord Shiva makes your life easier and happier.
- May the divine blessings of Lord Shiva protect you from every evil and take away all your worries and sorrows. A very happy Mahashivratri to you.
- A very happy Mahashivratri to you. May Lord Shiva bless all of us with good health and happy lives because the best beginning always starts with prayers.
- This Mahashivratri, may Lord Shiva bless you, fill your life with happiness and help you to achieve all your dreams. Wishing you a very happy Mahashivratri.
- Happy Mahashivratri to all of you. May Lord Shiva nurture your lives with his blessings.
- Wishing you all a very happy Mahashivratri. May Lord Shiva be with you in all your difficult times.
- A very happy Mahashivratri to everyone. May this shivratri be the beginning of a blissful year for you all.
- Wishing you all a very happy Mahashivratri. May Lord Shiva destroy all your sorrows and fill your life with happiness and joy.
- The best beginnings are often the ones that started with prayers and humbleness towards the almighty god. Wishing you and your whole family a very happy Mahashivratri.
- Calm and tranquil face with a peaceful face of a yogi every time you dance you make destruction look so scared giving this world of ours a new start it always needed. Happy Mahashratri everyone.
- Oh Goddess Parvati and Lord Shankar, you are reverence and faith of the culture. Fill our life with holiness and peace, make it fruitful and dedicated to your service. Wishing you all a very happy Mahashivratri.
- Shiva is the energy which is basis of existence and the fundamental of cosmos. Happy Mahashivratri to all of you.
- Wishing you all a very happy Mahashivratri. Everything that starts with anything at any time ends with Lord Shiva.
- May Lord Shiva take all the worries and obstacles of those who are weak and give them happiness, love and everything else that they seek. Happy Mahashivratri.
- Instead of blaming someone for your sadness praying to God for your happiness can change your life. Wishing a very happy Mahashivratri to everyone.
Hindi Mahashivratri Wishes for Family
Lord Shiva is also known as Neelkanth. This name tells us about the sacrificing nature of Lord Shiva. Lord Shiva’s blue throat is related to the Samundra Manthan or the churning of the ocean. There was a nectar of immortality at the bottom of the ocean. All the Gods and the demons wanted that nectar and that’s why they started churning of the ocean together. When the process of the churning of the ocean was going on, a lot of things came out. Those things included precious stones, some animals, Goddess Lakshmi, etc. The Gods and the demons divided all those things equally. Besides all those things, Halahala, a deadly poison also came out. All the things which came in contact with Halahala started dying. Then, Lord Shiva came forward and drank all the poison. The poison started turning the body of Lord Shiva blue. It is believed that at exactly that point of time, Goddess Parvati entered the throat of Lord Shiva in the form of Mahavidhya and didn’t let the poison spread beyond Lord Shiva’s throat. Lord Shiva drank that poison without thinking about himself and from then onwards, he was known as Neelkanth.
- आपको इस महाशिवरात्रि की ढेर सारी शुभकामनाएं। हम नादान को बुद्धि दीजो, दुख लीजो और आशीष दीजो।
- शिव आदि है और अनंत भी, वह मेरे मंदिर हैं और मन भी, रूद्र काल है और काल का अंत भी, वह मेरे प्रिय है और सर्वोत्तम भी। आपको व आपके परिवार को महाशिवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं।
- आपको यह महाशिवरात्रि बहुत-बहुत मुबारक हो। वह काल है महाकाल भी, वह प्रवाह है ठहराव भी, वह भव है भवेश्वर भी, वह संयम है योगेश्वर भी।
- पर्वत पर बसने वाले शिव भगवान की शिवरात्रि, शुभ हो मंगलमय हो उस महान की शिवरात्रि, करें पूजा अर्चना मिलकर आओ हम महेश की, शुभ हो आप सभी को आज की शिवरात्रि।
- असत्य का आक्रम से जो करता है सत्य का बचाव, स्वयं पीकर विष दूसरों को देता है जो अमृत का भाव, वह शिव है, शुभंकर है। आपको शिवरात्रि की ढेर सारी बधाइयां।
- शिवजी की ज्योति से नूर मिलता है, सबके दिलों को सुरूर मिलता है, जो भी जाता है शिव जी के द्वार, कुछ ना कुछ तो जरूर मिलता है। आप सभी को इस शिवरात्रि की ढेर सारी शुभकामनाएं। भगवान शिव आप सभी के जीवन को खुशियों से भर दे।
- गरीबों को दिया हुआ दान और मुख से निकला महादेव का नाम कभी भी व्यर्थ नहीं जाता। आपको शिवरात्रि की बधाइयां। हर हर महादेव।
- आपको महाशिवरात्रि की ढेर सारी शुभकामनाएं। वही जन्मदाता, वही संहार करता, वही कर्ताधर्ता, वही सब के पिता है। यह संसार है शिव से, हर किसी के कण कण में बसे मेरे शिवा है। कोई नहीं है उन से परे, हर कोई उनसे जुड़े हैं, सब देते हैं उनके आगे अपनी हाजिरी, मेरे महादेव सबसे बड़े हैं।
- भोलेनाथ की महिमा अद्भुत और निराली है, समझ के पार महादेव मेरे भोले, सरल और बलशाली है। आपको शिवरात्रि की बधाइयां।
- जीवन मे उनके बदलाव हो गया, जिनको महादेव से लगाव हो गया। शिवरात्रि की ढेरों शुभकामनाएं। हर हर महादेव।
- आपको शिवरात्रि की बधाइयां। शिव की ज्योति से नूर मिलता है, भक्तों के दिलों को सुकून मिलता है, शिव के द्वार आता है जो भी, सबको फल ज़रूर मिलता है।
- कालो का काल, तू महाकाल है, कृपानिधि तू करुणा की खान है। हाथों में फरसा, परशुहस्त कमाल है, भीम या भयंकर तू युद्ध समान है। हर हर महादेव। आपको महाशिवरात्रि की ढेर सारी शुभकामनाएं।
- शिवरात्रि की ढेरों शुभकामनाएं। कैलाश पर्वत को छू कर हवा जो चली है, आज फ़िज़ाओं में भांग की खुशबू फ़ैली है।
- कृपावान हो शिव जिसपर, कोई कष्ट उसे न सताता है, महादेव की महिमा नौका भवसागर पार लगाता है। आपको शिवरात्रि की ढेर सारी बधाइयां।
- शिव के आमद से आ रही खुशबू भांग की, आओ भक्तों हम मिलकर बोले जय भोलेनाथ की। आपको व आपके परिवार को महाशिवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं। हर हर महादेव।
Mahashivratri Wishes for Friends in Hindi
Lord Shiva is popularly known as Bholenath or the innocent Lord. He is called the most Innocent Lord because he grants boons to his devotees without thinking if they are good or bad, a God or a demon. If his devotee captures his heart he grants a boon to them. There are numerous stories that tell us how Lord Shiva granted boons to several Demons. The most famous story is of a demon named ‘ Bhasmasura’. He was a great devotee of Lord Shiva, Lord Shiva got impressed by him and decided to grant him a boon. He asked Lord Shiva to grant him such boon that whatsoever or whosoever he would touch should change into ash. To test the boon, Bhasmasura decided to touch Lord Shiva. He thought there is no one more powerful than Lord Shiva so he should test this boon on him. Lord Vishnu protected Lord Shiva by transforming himself into Mohini. Lord Vishnu used his wisdom and turned Bhasmasuar into ash. This story is enough to tell us that how innocent Lord Shiva is.
- आपको इस महाशिवरात्रि की ढेर सारी शुभकामनाएं। जीवन की ऊर्जा और श्वास में शिव है, नर, नारी, हर प्राणी और उनके विश्वास में शिव है।
- खाली सी मेरी रातें रहा करती थी, केवल दुःख ही था हर भाव मे, एक लहर सी आई अचानक मेरे जीवन मे, देखा तो मैंने खुद को पाया शिवा की छाँव में। आपको व आपके परिवार को महाशिवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं।
- गल माल मे सर्प, नंदी पर सवार, त्रिनेत्री, तारणहार, जो खुद शास्वत सत्य है, वो हो शिव और वो ही सुंदर है। आपको यह महाशिवरात्रि बहुत-बहुत मुबारक हो।
- महादेव, ओ महाकाल, कापें शत्रु देख तेरा रूप विक्राल, भक्तवत्सल तू है गणनाथ, तू ही है हम सब का दीनानाथ। आपको शिवरात्रि की बधाईयाँ। हर हर महादेव।
- भोलेनाथ हे नीलकंठ, तुमने कर लिया विष्पां, अन्यथा यह विशव होता शमशान, कैलाशनाथ, हे देवों के देव, सृष्टि का कण कण बोले हर हर महादेव। आपको शिवरात्रि की ढेर सारी बधाइयां।
- महादेव के भक्तों के लिए हर दिन ही शिवरात्रि है, क्योंकि महादेव के ही दिए हुए दिन और उनकी ही दी ही रात्रि है। आप सभी को इस शिवरात्रि की ढेर सारी शुभकामनाएं। भगवान शिव आप सभी के जीवन को खुशियों से भर दे।
- हे गणनाथ, हे कैलाशपति है विनती इतनी की तू कृपा कर। हे भोलेनाथ, हे आदिपति है विनती इतनी तू सारे कष्ट हर। आपको शिवरात्रि की बधाइयां। हर हर महादेव।
- आपको महाशिवरात्रि की ढेर सारी शुभकामनाएं। जो शिव के सच्चे भक्त हैं, उनपर भोलेबाबा का साया है, हमारे लिए भोले ही है सब कुछ, बाकी तो सब मोह और माया है।
- दिखावे के जीवन से दूर हूँ मैं, तभी तो महादेव की भक्ति में चूर हूँ मैं। आपको शिवरात्रि की बधाइयां।
- जटा में गंगा, मुकुट है चंदा, जाप तप से लीन भक्ति है, शुभ उसका है लाभ भी उसका, शब्दों से कैसे हो उसकी तुलना, विष पी के जो जोगी हो रमता। शिवरात्रि की ढेरों शुभकामनाएं। हर हर महादेव।
- आपको शिवरात्रि की बधाइयां। वो ही दुखहर्ता, वो ही सुखकर्ता, वो ही भोला, वो ही भस्मधारी, वो ही नीलकंठ, वो ही गंगाधारी, वो ही ओम और वो ही नमः शिवाय।
- मस्तक पर सोहे चंदा प्यारा, जटाओं से बहती गंगा धारा, रूद्र है जिसका रूप वो भोला, श्रृंगार लगे उसे अति प्यारा, जो समस्त देवों का देव कहलाता, वो महादेव लगे है सबको न्यारा। आपको महाशिवरात्रि की ढेर सारी शुभकामनाएं।
- शिवरात्रि की ढेरों शुभकामनाएं। जब मुझे सुकूँ नहीं मिलता इस मोह माया की बस्ती में, मैं हो जाता हूँ लीन महादेव की मस्ती में।
- जो मांगा था मेरे भोले से वो अभी थोड़ा दूर है, जो कुछ भी मिला उसकी रहम से वो भी खुशी से मंज़ूर है। आपको शिवरात्रि की ढेर सारी बधाइयां।
- शिवजी को याद रखोगे तो मंज़िल पाओगे, शिवजी को भुला दोगे तो भटक जाओगे। आपको व आपके परिवार को महाशिवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं। हर हर महादेव।
New Mahashivratri Wishes in Hindi
Lord Shiva is known as Triambaka dev or Lord with three eyes. All his three eyes are symbols of something. His right eye represents the Sun, his left eye represents the Moon while his third eye which is on his forehead, represents the fire. His third eye helps him to see beyond the apparent. When his third eye opens, all the evil disappears. In Buddhism, it is believed that the third eye is the eye of higher consciousness; we should use our third eye and see through our mind. Whenever Lord Shiva’s third eye opens, he can be seen as the destroyer.
- वो भक्तों की ढाल और समय की चाल है, पल में जो बदल दे सृष्टि वो महाकाल है। आपको इस महाशिवरात्रि की ढेर सारी शुभकामनाएं।
- तुम ही आदि अनंत त्रिपुरारी, तुम ही मेरे परमेश्वर भोले भंडारी। आपको व आपके परिवार को महाशिवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं।
- धारण करे जो गंगा का प्रबल वेग जटाओं में, हलाहल विष कंठ पर, भुजंगों को ग्रीव पर, मस्तक पर धारण करे चंद्रमा परोपकारी, शिवा कहलाते है वो हमारे भोले भंडारी। आपको यह महाशिवरात्रि बहुत-बहुत मुबारक हो।
- शिव शक्ति नाम महान, अर्धनारीश्वर है इसकी पहचान, जो कोई इनकी शरण आए, हो जाए उसका कल्याण। आपको शिवरात्रि की बधाईयाँ। हर हर महादेव।
- सच्चाई की है जिससे है शुरुवात, बुराई के लिए वो है सर्वनाश, हर जनम मैं तेरी शरण माँगूं, तू है महादेव मेरे भोलेनाथ। आपको शिवरात्रि की ढेर सारी बधाइयां।
- मन में मेरे सदा तू ही समाए, आत्मा मेरी तेरे ही गुण गाए, बोलो ओम नमः शिवाय। आप सभी को इस शिवरात्रि की ढेर सारी शुभकामनाएं। भगवान शिव आप सभी के जीवन को खुशियों से भर दे।
- पहले अपने मन मंदिर में बसाओ शिव की प्रतिमा, फिर देखो शिव शंभु महादेव की महिमा। आपको शिवरात्रि की बधाइयां। हर हर महादेव।
- जब भक्तों को काल ने घेरा, उन्हे बचाने महाकाल आए, इसलिए बस जपते रहो ओम नमः शिवाय। आपको महाशिवरात्रि की ढेर सारी शुभकामनाएं।
- वो आदि है, अंत है, वो शिव है, अनंत है, वो मृत्यु का है देवता, वो नृत्य का वसंत है। आपको शिवरात्रि की बधाइयां।
- जवाब बन गया हूँ मैं खुद हर सवाल का, जबसे हुआ हूँ भक्त महाकाल का। शिवरात्रि की ढेरों शुभकामनाएं। हर हर महादेव।
- एक महादेव ही हैं जो अटल सत्य है, बाकी सब मोह माया है। आपको शिवरात्रि की बधाइयां। हर हर महादेव।
- महादेव की महिमा अपरंपार है, उनके ही चरणों में तो समस्त संसार है। आपको महाशिवरात्रि की ढेर सारी शुभकामनाएं।
- शिवरात्रि की ढेरों शुभकामनाएं। निकलते सूरज ने कहा, ढलते चाँद ने कहा, हम है भोले के भक्त ये संपूर्ण बृह्माण ने कहा।
- देवों के देव जो महादेव हैं, भक्तों की रक्षा वो करते सदैव हैं, वैकुंठ कैलाश पर्वत जिसका धाम है, शंकर, भोला, अविनाशी उसका नाम है। आपको शिवरात्रि की ढेर सारी बधाइयां।
- हाथ लिए जो डमरू बाजे, थिरके जब वो सृष्टि नाचे, शिव कहो या कहो कैलाशी, सबसे ऊँचा यही सन्यासी। आपको व आपके परिवार को महाशिवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं। हर हर महादेव।